करीना कपूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। इस साल दूसरी बार मां बनने को लेकर करीना सुर्खियों में रही हैं। साल की शुरुआत में उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था। अब ऐसी चर्चा है कि करीना ने एक थ्रिलर फिल्म के लिए फिल्ममेकर सुजॉय घोष के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म के लिए करीना मेकर्स से बातचीत में लगी हैं। रिपोर्ट की मानें तो करीना ने अगली फिल्म के लिए सुजॉय के साथ हाथ मिलाया है। विद्या बालन की फिल्म कहानी (2012) की रिलीज के बाद अब निर्देशक सुजॉय अपनी इस थ्रिलर फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी। शुरू से लेकर अंत तक एक शेड्यूल में फिल्म को शूट किया जाएगा। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी जय शेवकरमणि के कंधे पर होगी।
एक सूत्र ने कहा, करीना पिछले कुछ समय से एक अच्छी थ्रिलर फिल्म की तलाश में थीं। सुजॉय की अगली फिल्म के साथ उनकी यह तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। दोनों एक साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म को दो महीने की अवधि में उत्तर पूर्व भारत के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में शूट किया जाएगा। सुजॉय की पिछली फिल्मों की तरह यह भी एक थ्रिलर है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। फिल्म में करीना लीड रोल निभाएंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कई चर्चित कलाकार शामिल होंगे। सूत्र की मानें तो सभी मुख्य किरदारों को कास्ट कर लिया गया है। बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म से मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं। जल्द फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा। हाल में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है। उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी। करीना को करण जौहर की फिल्म तख्त में भी देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।
००