Home » रिसाली निगम चुनाव : महापौर की चाबी… मरौदा के इन 6 सीट पर… कांग्रेस की दिख रही मजबूत दावेदारी… जानिए हाल…

रिसाली निगम चुनाव : महापौर की चाबी… मरौदा के इन 6 सीट पर… कांग्रेस की दिख रही मजबूत दावेदारी… जानिए हाल…

by Bhupendra Sahu

रिसाली (पवन बंजारे)। रिसाली निगम में सबसे अहम सीट मरोदा के इन 6 सीट है क्योंकि इन 6 सीट सीधे महापौर बनाने का अधिकार रखता है, मरौदा के इन अधिकांश सीट श्रमिक बाहुल्य बस्ती की है जिसमे अभी तक कांग्रेस जीतती आ रही है अभी भी कांग्रेस की स्थिति जिताउ नजर आ रही है।

वार्ड 17 कांग्रेस से अमरौतिन ,जयंती महानंद,कमला यादव, वही भाजपा से गजेन्द्री कोठारी टिकट के दावेदारों में तेज है। वार्ड 18 एच एस सी एल कॉलोनी, स्टेशन मरौदा कांग्रेस से रेखा बसंत कुमार,दुर्गा बाई यादव, संतोषी जोशी वही भाजपा से अभी फाइनल नाम नही आया है।

वार्ड 19 विजय चौक रोहित चंद्राकर व राधेश्याम वर्मा, केशव चंद्राकर प्रमुख है वही भाजपा से संतोष साहू का नाम सामने आया है। वार्ड 20 शंकर पारा , स्टेशन मरौदा लोकुमान अवतानी,दुर्गेश उपाध्यय,पंकज सिंह राहिल खान ,चंद्रप्रकाश सिंह वही भाजपा अनिल राय,संजीत विश्वकर्मा।

Municipal elections will be announced in the meeting of the EC

वार्ड 21 सूर्य नगर स्टेशन मरौदा कांग्रेस से बबिता मानिकपुरी,संतोषी निहाल,आशा निहाल,लाकेश्वरी साहू,गोंदा देशलहरे प्रमुख है जबकि भाजपा से नाम आना बाकी है ।

अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र इसलिए कांग्रेस भारी
अधिकांश क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्रो में आता है जिस कारण कांग्रेस यहां से जीतते आ रही है इस बार भी कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी लग रही है। वार्ड 19 से श्याम वर्मा व रोहित की दमदार जीत के दावेदारों से एक है जिसमे श्याम वर्मा काफी मजबूत है ,वही 16 से विनय नेताम वार्ड 20 से चंद्रप्रकाश सिंह जिताऊ उम्मीदवारी की स्थिति में है वार्ड 17 से अमरौतिन व जयंती महानंद का नाम जिताऊ है वार्ड18 से सन्तोषी शर्मा का नाम प्रमुख रूप से सामने आया।

कांग्रेस जीती तो मरौदा में मिलेगा सभापति या महापौर
मरौदा की 6 सीट में अगर कोई पार्टी 5 सीट जीतती है तो उनका वार्ड में सभापति का तौहफा मिल सकता है लेकिन अभी खेल बचा है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More