रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जिले के खरसिया-भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय के 13 छात्र-छात्राओं की अचानक तबियत खराब हुई। विभिन्न लक्षणों के बाद कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया। सभी बच्चे छुट्टियां मनाकर आए थे। जिसके बाद 13 छात्र छात्राओं का कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में नवोदय विद्यालय परिसर के हास्टल को क्वारंटाइन सेंटर बनाकर बच्चों को रखा गया हैं।
13 बच्चों को कोविड संक्रमित होने के बाद विद्यालय परिसर को कंटेंनमेंट जोन बनाकर संपर्क में आए दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक पूरे छग में लगभग 23 नये कोविड पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें से 27 रिकव्हर भी हुए हैं। प्रदेश में एक नये वेरियंट ओमीक्रान का भी खतरा मंडरा रहा है।
