Home » व्यक्ति नहीं विचारधारा के लिए भाजपा को जिताएं : जेपी नड्डा

व्यक्ति नहीं विचारधारा के लिए भाजपा को जिताएं : जेपी नड्डा

by Bhupendra Sahu

अयोध्या । जनपद की पांच विधानसभाओं का चुनाव पांचवें चरण में होगा जिसके लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने शुक्रवार को पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली चुनावी सभा को सम्बोधित किया। अयोध्या विधानसभा के बाद वह मिल्कीपुर एवं रुदौली विधानसभा प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करने गये। क्षत्रिय बोर्डिंग फतेहगंज में आयोजित सभा के बाद रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए भी गये।

इसके पहले चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा के लिए वोट मांगने आए है। उन्होंने विचारधारा का फर्क बताते हुए कहा कि 2014 में भाजपा सरकार के गठन के साथ देश राष्ट्रवाद की ओर आगे बढ़ा। सदियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सपा राज में आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा था। उन्होंने तीन अलग-अलग घटनाओं का उल्लेख करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आईना दिखाया और श्रोताओं को बताया कि उन्होंने जिन-जिन आतंकवादियों का मुकदमा वापस लिया, उस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस लायक नहीं कि उस पर बोला जाए क्योंकि उस पार्टी में लीडर नहीं रीडर रह गये।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भाजपा व गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यहां एमएलए व एमपी जीतकर जाएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टि से दुनिया में सातवें नंबर पर रहा भारत अब दो नंबर पर पहुंच चुका है और जल्द ही देश नंबर एक भी बनेगा। उन्होंने अलग-अलग निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे को विकास की गंगा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में सात लाख नौकरियों की व्यवस्था की है। इस अवसर पर सांसद अयोध्या लल्लू सिंह , नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक/प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सोनकर, साकेत शर्मा ,चुनाव संयोजक बांके मणि त्रिपाठी , मनमोहन जायसवाल, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत राजू दास, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, स्वामी परमानंद मिश्र, शैलेंद्र कोरी, तिलकराम मौर्य, राजकुमार सिंह राजू, अंशुमान मित्रा, सुप्रीत कपूर, रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, आशा गौड़, मंजू गुप्ता, यमुनोत्री केसरवानी, अनीता सिंह, नीलम जायसवाल आदि र्मौजूद रहे।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More