Home » महापंडितों द्वारा श्रीराम जी की महाआरती के साथ भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने किया श्रीराम चौक का लोकार्पण… 5100 दीपों के साथ जगमगाया चौराहा… श्रीराममय हुआ खुर्सीपार… देखे फोटो…

महापंडितों द्वारा श्रीराम जी की महाआरती के साथ भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने किया श्रीराम चौक का लोकार्पण… 5100 दीपों के साथ जगमगाया चौराहा… श्रीराममय हुआ खुर्सीपार… देखे फोटो…

by Bhupendra Sahu

भिलाई। 11 महापंडितों के द्वारा भगवान श्रीराम जी की महाआरती की गई और इसी के साथ ही श्री राम चौक का आज लोकार्पण विधायक देवेन्द्र यादव के हाथों हुआ। 5100 दीप इस दौरान पूरे चौराहा पर जगमगाने लगे। पूरे चौक से अंधेरा गायब रहा और चारों ओर रोशनी छाई रही। खुर्सीपार क्षेत्र के श्री राम चौक का लोकार्पण आज विधायक देवेंद्र यादव के जन्म दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ज्ञातव्य हो कि श्रीराम चौक का विकास एवं सौन्दर्यीकरण देवेन्द्र यादव के विधायक निधि के किया गया है। इस लोकार्पण के दौरान महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, मुकेश चंद्राकर, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर, चंद्रशेखर गवई, केशव चौबे, मन्नान गफ्फार खान, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, लाल चंद वर्मा, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, मीरा बंजारे, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, संतोष नाथ सिंह उर्फ जालंधर, भूपेंद्र यादव एवं राजेश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षद मौजूद रहे। जगह-जगह पर भव्य स्वागत विधायक के जन्म दिवस पर हुआ। आज पूरा चौराहा एवं खुर्सीपार क्षेत्र भक्ति मय माहौल में नजर आ रहा था। श्री राम चौक जाने के रास्ते पर भव्य प्रवेश द्वार के समीप मेरा भिलाई मेरा गौरव का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा।


जैसे ही इस चौक से आगे श्री राम चौक की ओर जाएंगे, सड़क किनारे से लेकर श्री राम चौक पहुंचने तक पूरा इलाका एक अलग ही स्वरुप में नजर आएगा, प्रभु श्री राम जी की जीवनी को 34 चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है जो कि भगवान राम की गाथा को बयां कर रहे हैं। विधायक निधि से सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए गए हैं, जिससे श्री राम चौक का पूरा स्वरूप बदल गया है और अब पूरा चौराहा दिन के अलावा रात में भी आकर्षक लगने लगा है।

अलग-अलग रंगीन लाइट की रोशनी, मैदान के चारों ओर श्री राम जी की जीवनी की गाथा और उसमें भी ऐसी रोशनी जो दिन के अलावा रात में भी जगमगा रही है, और श्री राम जी के आदर्शों पर चलने की राह दिखा रही है, बहुत ही भव्य नजारा प्रतीत हो रहा है। चौक पर आकर्षक म्यूरल पेंटिंग और सड़कों के किनारे आकर्षक सौंदर्यीकरण मनमोहक लग रहे हैं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More