Home » गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बरसते पानी में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन… 40 ई रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बरसते पानी में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन… 40 ई रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

by Bhupendra Sahu

रिसाली । नगर पालिक निगम के अलग-अलग वार्डों में 655 लाख 22 हजार से नए काम होंगे। शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन किया। इसमें लक्ष्मीनगर में होने वाले 33.30 लाख से पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य भी शामिल है। खास बात यह है कि खराब मौसम होने के बाद भी गृहमंत्री ने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द नहीं किया। तालपुरी व रूआबांधा, रिसाली भ्रमण पश्चात वे पहले स्टेशन मरोदा स्थित मदरसा में अतिरिक्त कमरा निर्माण का भूमिपूजन किया और सूर्या नगर में आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार के लिए नींव रखी। इस दौरान बारिश तेज होने के बाद भी गृहमंत्री का काफिला नेवई भाठा वार्ड 32 पहुंचा और मंत्री ने अलग-अलग कार्यों के लिए लगाए गए शीलालेख का अनावरण किया। इस दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनूप डे, विलास राव बोरकर, गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रभान ठाकुर, सनीर साहू, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद टिकम साहू, सारिका साहू, ममता यादव, शीला नारखेड़े, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, विनय नेताम, रेखा देवी, चन्द्रप्रकाश निगम, रमा साहू, जाहीर अब्बास, अनिल कुमार, सीमा साहू, शैलेन्द्र साहू, डोमनलाल, आदि उपस्थित थे।

वार्ड 29 में पाइप लाइन विस्तारीकरण
6 करोड़ 55 लाख 22 हजार के भूमिपूजन व लोकार्पण में स्कूल भवन व अंागनबाड़ी जीर्णोद्धार के अलावा सड़क, नाली, सामुदायीक भवन शामिल है। इसके अलावा 33.30 लाख से अतिमहत्वपूर्ण काय वार्ड 29 में पाइप लाइन विस्तारीकरण भी है। यह कार्य नागरिकों की विशेष मांग और पेयजल संकट को दूर करने स्वीकृत किया गया है।

150 एकड़ जमीन के लिए प्रयास
दुर्ग ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल्याणी मंदिर के निकट सभा में कहा कि रिसाली नगर पालिक निगम के विकास में पैसों की कमी नहीं होगी। उनके अथक प्रयास से ही भिलाई इस्पात संयंत्र से भिलाई व रिसाली नगर पालिक निगम को 150-150 एकड़ जमीन मिली है। यहां खाली जमीन के अभाव में 1 अस्पताल व कालेज भवन जैसे कई निर्माण कार्य अटके है। वे जल्द ही संयंत्र के अधिकारियों के साथ और वार्ता कर रिसाली निगम के प्रक्रियाधीन 150 एकड़ जमीन हस्तांतरित कराने का प्रयास करेंगे।

जाने किस वार्ड में क्या
वार्ड क्रं. 3 व 4 में 24 लाख से सीसी रोड, 20 लाख से वार्ड 1 तालपुरी बोरसी रोड डामरीकरण, वार्ड क्रं. 2 में कुल 43 लाख से सीसी रोड वार्ड 22 मैत्रीकुंज में 40 लाख से विभिन्न सड़क का डामरीकरण, 30 लाख शासकीय प्राथमीन शाला का जीर्णोद्धार, 25 लाख से वार्ड 30 में कर्मामाता भवन, वार्ड 9 में 19 लाख से बैडमिंटन कोर्ट निर्माण (लोकार्पण), 4.80 लाख से वाटर आर ओ. प्लांट (लोकार्पण), वार्ड 29 व 14 में कुल 33.30 लाख से पाइप लाइन विस्तारीकरण, वार्ड 29 में 24.60 लाख से नाली निर्माण, वार्ड 29 में 24 लाख से ऑक्सीजोन निर्माण, 1 करोड़ से कल्याणी माता मंदिर से श्याम नगर चैक तक डामरीकरण, वार्ड 14 में आंगनबाड़ी पुन: निर्माण, वार्ड 15 में स्कूल भवन निर्माण 22 लाख, मदरसा में 10 लाख से भवन, वार्ड 17 व 21 में आंगनबाड़ी भवन 7-7लाख, वार्ड 21 में 10 लाख से सामुदायीक भवन, वार्ड 32 में 10 लाख से सामुदायीक भवन, 10.25 से नाली निर्माण, सामुदायीक भवन बाउंड्रीवाल 5.11 लाख, दो डोम शेड 18 लाख, स्ट्रीट लाइट विस्तार 20.19 लाख।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More