Home » बड़ी खबर : CM भूपेश बघेल का निर्देश… तीन साल से एक ही जगह जमे पटवारियों का होगा ट्रांसफर

बड़ी खबर : CM भूपेश बघेल का निर्देश… तीन साल से एक ही जगह जमे पटवारियों का होगा ट्रांसफर

by Bhupendra Sahu
  • राम वन गमन पर्यटन परिपथ में बनेंगे होटल

रायपुर। समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व विभाग में लंबित मामलों को देखकर मुख्यमंत्री काफी नाराज हुए। उन्होंने लोगों का काम समयसीमा में नहीं होने पाने की शिकायतों पर अधिकारियों को चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए और साथ ही नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने व राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं के साथ ही ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करने का निर्देश दिया है।

राजधानी के सर्किट हाउस में चल रही कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश भर के पटवारियों को लेकर कलेक्टरों को निर्देश दिया है। सीएम बघेल सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि तीन साल से ज्यादा समय से जमें पटवारियों का ट्रांसफर किया जाए। इस दौरान सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई है। नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को चेताया और भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पर्यठन की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करना है तो वहां पर रात में ठहरने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राम वन गमन परिपथ में आवासीय व्यवस्था को कार्यक्रम में जोड़े और यहां पर होटल शुरू करने पर ध्यान दें। आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करें इसके लिए पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी है। इसके अलावा सीएम बघेल ने गंगरेल डेम में आइलैंड विकसित करने के निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से फसल क्षति की कर रहे समीक्षा मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित करें। बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाने का निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव जिले में बंदोबस्त सर्वे का निर्देश भी दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सचिव और कलेक्टर कोंडागांव को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हें। कमिश्नर और पुराने एसएलआर से भी बंदोबस्त में सहयोग लेने का निर्देश दिया है। साथ ही रिटायर राजस्व अधिकारियों का सहयोग लेकर बंदोबस्त कराएं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More