नई दिल्ली । अदाणी डेटा नेटवर्क को 5जी एक्सेस सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस जारी कर दिया जारी गया है, जो इसे देश में सभी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाता है। बता दें कि हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद अदाणी समूह ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार अदाणी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (एएस) (Unified Licence, Access Services) प्रदान किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह परमिट सोमवार को मंजूर किया गया है। हालांकि इस बारे में अदाणी ग्रुप की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक इकाई अदाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) ने हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए ₹212 करोड़ मूल्य के 26GHz मिलीमीटर वेव बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करने का अधिकार हासिल कर लिया है।