हिमाचल प्रदेश । विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की सूची ने दावेदारों को चौंका दिया है। पहली लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के दो बार के सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल का टिकट कट गया है। वहीं भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा द्वारा जारी पहली सूची में 62 उम्मीदवारों की टिकट फाइनल की गई है। हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल का पत्ता काट दिया गया है। प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर या हमीरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन इन दोनों ही सीटों पर उनका नाम नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि भाजपा की दूसरी लिस्ट अभी बाकी है और संभव है प्रेम कुमार धुमल को किसी दूसरी जगह से टिकट दिया जाए।