- केरा में महाविद्यालय और जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने सहित बिजली लाईन के विस्तार की घोषणा
- मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को मन लगाकर पढ़ने ओर आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित
- बैंक अधिकारी से मौके पर ही किसान के बैंक खाते की कराई जांच
- मुख्यमंत्री ने केरा में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान आज पामगढ़ विधानसभा के ग्राम केरा में आमजनता से रू-ब-रू चर्चा कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सीधे फीडबैक लिया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को उनके हित में संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामवासियों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्याें की सौगात दी।
इनमें प्रमुख रूप से केरा में महाविद्यालय और जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने सहित बिजली लाईन के विस्तार कार्य आदि शामिल हैं।
भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्राम केरा के कृषक श्री जवाहरलाल आदित्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे 65 डिसमिल में खेती करते हैं। मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि आपको राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की राशि मिली या नहीं ? बैंक में जाकर खाता चेक किए या नहीं? तो जवाहरलाल ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही बैंक गया था ,पैसा नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने जवाहरलाल को बताया कि इस बार दीपावली का त्यौहार मनाने न्याय योजना की राशि एक नवम्बर से पहले 17 अक्टूबर को ही सबके खाते में दे दी गई है। यह दो दिन पहले की बात है। अब जाकर खाते की जांच करियेगा। किसान ने बैंक के अधिकारियों द्वारा ठीक से व्यवहार नहीं किए जाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक के अधिकारी को तलब किया और जब किसान के खाते की जाँच कराई तो उनके खाते में राजीव गाँधी न्याय योजना से पैसा आना पाया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बैंक जाकर पैसा निकालने की सलाह दी और बैंक अधिकारी को किसानों के राशि का भुगतान नियमानुसार तत्परतापूर्वक करने के सख्त निर्देश दिए।