निर्देशक आदित्य धर की फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा लंबे समय से अटकी हुई है। फिल्म की घोषणा होने के बाद लंबे समय तक इसपर कोई काम नहीं हुआ। माना जाने लगा कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। दोबारा शुरू हुई फिल्म में सारा अली खान को हटाकर सामंथा रुथ प्रभु को लिया गया। अब सारा के फिल्म छोडऩे की वजह सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म की स्क्रिप्ट को नए सिरे से लिखा गया जिसके बाद सारा फिल्म से बाहर हो गईं। पुरानी स्क्रिप्ट के अनुसार फिल्म में एक कम उम्र की लड़की की जरूरत थी। वहीं नई कहानी के हिसाब से परिपक्व लड़की की तलाश थी। नए शेड्यूल के लिए डेट्स नहीं मैच होने की वजह से भी सारा फिल्म से बाहर हुई हैं। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल गर्मियों में शुरू हो जाएगी। विक्की कौशल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह एक बड़े स्तर की फिल्म है जिसके प्री-प्रोडक्शन में करीब 10 महीने का समय लगेगा। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में ही निर्माता अब तक अच्छा-खासा पैसा बहा चुके हैं। चर्चा है कि फिल्म पर करीब 30 करोड़ रुपये शूटिंग शुरू होने के पहले ही खर्च हो चुका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। फिल्म के दोनों भाग की शूटिंग एक साथ की जाएगी। बता दें कि पहले फिल्म की घोषणा एक ट्रिलॉजी के रूप में की गई थी।
फिल्म में विक्की के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार समांथा और विक्की स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म निर्देशक आदित्य और विक्की का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विक्की को फिल्म में महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था। इस फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी के होने की भी चर्चा है।
सारा की बात करें तो वह जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छुपी 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 2019 में आई लुका छुपी का सीक्वल है। इसके अलावा सारा के पास फिल्म गैसलाइट है, जिसमें उन्हें विक्रांत मैसी के साथ देखा जाएगा। कुछ समय पहले सारा ने करण जौहर की दो फिल्में भी साइन की थीं।
००