चम्बा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंबा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है, वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा लेकिन अब नया रिवाज बनाना है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 2 जी, कॉमनवेल्थ, कोयला जैसे 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए है लेकिन अभी भी पेट नहीं भरा तो हिमाचल में आए हैं, लेकिन अब लोकतंत्र है। अब राजा-रानी का जमाना नहीं रहा, जनता का जमाना आया है।
कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है। वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा।
अमित शाह ने रैली में कहा कि मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते हैं, लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं। भटियात और पूरे चम्बा में सड़कों का जाल बिछाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है, सिर्फ भटियात विधानसभा में 28 करोड़ रुपये की लागत से रोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए हैं।