नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हिंदुस्तान हमेशा डर और हिंसा के ख़िलाफ़ निडर खड़ा रहा है । राहुल गांधी ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिक देश का गौरव हैं।
26/11 मुंबई आतंकी हमले की आज 14वीं बरसी है। पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है, जिन्होंने मुंबई पर आई आफत के दौरान आतंकियों से लोहा लिया था और शहीद हो गए थे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई हमले में शहीद होने वाले जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिक देश का गौरव हैं। मुंबई 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और आम नागरिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हिंदुस्तान हमेशा डर और हिंसा के ख़िलाफ़ निडर खड़ा रहा है, और आगे भी रहेगा।
00