ग्रेटर नोएडा। यात्री वाहन बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो में अपनी नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक5 लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है। कंपनी के ब्रांड अंबेसडर एवं अभिनेता शाहरूख खान ने इस एसयूवी को लाँच किया जो डेडिकेटेड बीईवी प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर पेश किया गया कंपनी का पहला मॉडल है।
इस एसयूवी में 350 किलोवॉट का चार्जर है जिससे इसकी बैटरी 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने पर यह कार 631 किलोमीटर चलेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और एक लाख रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा,हम बेहतर एवं पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और ऐसे में आयनिक5 के रूप में भारत में इस ब्रांड को पेश करते हुए हमें गर्व हो रहा है। यह प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
00