Home » भाजपा का लक्ष्य 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में दुनिया के शिखर पर स्थापित करना : जेपी नड्डा

भाजपा का लक्ष्य 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में दुनिया के शिखर पर स्थापित करना : जेपी नड्डा

by Bhupendra Sahu

उडुपी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कर्नाटक के उडुपी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कर्नाटक की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के गठन का आह्वान किया। ज्ञात हो कि नड्डा इस समय कर्नाटक के प्रवास पर हैं जहाँ वे कई सार्वजनिक और सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। नड्डा ने कहा कि उडुपी भाजपा के लिए विशेष मायने रखता है। मैं उडुपी को नमन करता हूँ क्योंकि 1968 में दक्षिण में पहली बार उडुपी म्युनिस्पल काउंसिल में भाजपा का झंडा लहराया था। मैं इसे दक्षिण में भाजपा का गेटवे मानता हूँ। हम सब भाग्यशाली हैं कि आजादी के अमृतकाल में हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे यशस्वी नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। हम सबको मिल कर 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब भारत को विकास के हर क्षेत्र में दुनिया के शिखर पर स्थापित करना है।

नड्डा ने कहा कि मैं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस का मूल चरित्र डिविजन, करप्शन, कमीशन, नॉन-परफॉरमेंस और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखना है। जो पीएफआई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में व्यस्त थी, जिसके लोग क़ानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर कर्नाटक में घूमते थे, जिन्होंने समाज में नफरत के बीज बोये, उस पीएफआई पर से कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने सैकड़ों केस वापस ले लिए।पिआईएफ के लगभग 1,600 लोगों को छोडऩे का काम कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने किया था। सिद्धारमैया ने अपनी सरकार में पीएफआई पर से लगभग 175 केस वापस लिए। ऐसा सिद्धारमैया जी ने केवल इसलिए किया ताकि कर्नाटक में शांति न रहे। कांग्रेस ने कर्नाटक में वोट बैंक की राजनीति की, समाज में विभाजन का पाप किया। कांग्रेस में कर्नाटक या देश को आगे बढ़ाने की सोच ही नहीं है और न ही उनमें इसकी मंशा है। कर्नाटक की शांति को भंग करने की साजिश कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने रची थी, यह एक तथ्य है। कर्नाटक की पूर्ववर्ती सिद्धारमैया सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सिद्धारमैया जवाब दें कि उन्होंने कर्नाटक में लोकायुक्त को क्यों हटाया?

सिद्धारमैया इसका कभी भी जवाब नहीं देंगे क्योंकि उनकी पूरी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई थी, कहीं न कहीं करप्शन और कमीशन में भागीदार थी। कहा जाता है न कि चोर-चोर मौसेरे भाई। लोकायुत रहेगा और मजबूत बना रहेगा तो यह केवल और केवल भाजपा सरकार में ही संभव है। समाज में विभाजन, डिवाइड एंड रूल की नीति, वोट बैंक की पॉलिटिक्स और करप्शन कांग्रेस की सरकारों की पहचान है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिद्धारमैया सहित उनके नेताओं के घर में तो बिजली जलती थी लेकिन कर्नाटक के गाँव अंधेरे में डूबे रहते थे। कांग्रेस की सरकार में हमेशा कर्नाटक में पावर कट होता था। फिर जनता ने ही कांग्रेस का पावर कट कर दिया। आप आगे भी कांग्रेस का पावर कट ही रखना। दुनिया में आज भारत एनर्जी कंजप्शन में तीसरे स्थान पर और रिन्यूएबल एनर्जी कंजप्शन में चौथे स्थान पर है। आज गाँवों में भी 24 घंटे बिजली मिल रही है। नड्डा ने कहा कि इस बार के बजट में कर्नाटक को नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 37,257 करोड़ रुपये आवंटित किया है जो पिछले साल की तुलना में लगभग 5,000 करोड़ रुपये अधिक है। कर्नाटक के अपर भद्र प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट बनाया गया है और इसके लिए लगभग 5,300 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कर्नाटक में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। भारत के स्पेस सेक्टर में कर्नाटक की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है। डिफेंस एयरक्राफ्ट के निर्माण का 75 प्रतिशत कर्नाटक में होता है। कर्नाटक से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात लगभग 70,000 करोड़ रुपये का हो गया है। कर्नाटक में हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इससे कर्नाटक में हेल्थ इंडीकेटर्स को इम्प्रूव करने में काफी मदद मिलेगी। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की बयार चल रही है।

नरेन्द्र मोदी सरकार में अब तक डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के लगभग 25 लाख करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई जा चुकी है। 2014 में देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन महज 3 प्रतिशत था लेकिन आज दुनिया के कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन का लगभग 40 प्रतिशत ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग सवा दो लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। देश में लगभग 52,252 किमी रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। कांग्रेस की सरकार में देश का टॉयलेट कवरेज 39 प्रतिशत था जो आज बढ़ कर 98 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह देश में टैप वाटर कनेक्शन 13 प्रतिशत से बढ़ कर 58 प्रतिशत को पार कर गया है। पहले हम अपनी आवश्यकता का लगभग 92त्न मोबाइल आयात करते थे, आज लगभग 97त्न मोबाइल का उत्पादन भारत में हो रहा है। हम अब मोबाइल का निर्यात भी कर रहे हैं। अब एप्पल मोबाइल भी भारत में बन रहा है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर हो गया है, भारत आज दुनिया का फार्मेसी हब बन गया है, ऑटोमोबाइल उत्पादन में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। केमिकल का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ा है। डिफेंस उपकरण निर्यात 34 प्रतिशत बढ़ा है। भारत की यह बदलती तस्वीर है। नड्डा ने कहा कि अभी विगत 6 फरवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्नाटक के ही तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (॥्ररु) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया है। यह कर्नाटक में विकास को एक नई गति देगा। कर्नाटक में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण किया गया है तथा नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी विकास की दृष्टि से कर्नाटक को हर क्षेत्र में आगे ले जा रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसके कार्यकाल में कर्नाटक विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, आगे बढ़ता रहेगा और विकास की नई कहानी लिखता रहेगा। हमें एकजुट होकर कर्नाटक में विकास की गति को तेज करनी है और फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलाना है।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More