जेनेलिया डिसूजा देशमुख और मानव कौल की अपकमिंग वेब सीरीज ट्रायल पीरियड का दिलचस्प ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ये वेब सीरीज 21 जुलाई से स्ट्रीम होगी। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल की अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प होगी।
ट्रेलर की शुरुआत एक कंपनी के ट्रायल पीरियड ऑफर से होती है। जिसे देखकर जेनेलिया का बेटा ऑफर में कंपनी से पिता मंगाने की बात करता है और कहता है कि पसंद ना आने पर 30 दिन में वापस भेज देगा। बेटे की बात सुनकर पहले तो जेनेलिया हैरान रह जाती है, लेकिन बाद में बेटे के जि़द के आगे मजबूर होकर उसके लिए ‘किराए पर पापाÓ ढूंढने निकल जाती है। काफी तलाश के बाद वो मानव कौल को अपने बेटे के ‘किराए के पिताÓ के रूप में चुनती हैं।
इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी एक्साइटमेंट पैदा करने वाला है। वेब सीरीज अलेया सेन के निर्देशन में बनी है, जिसे ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज के निर्माता की लिस्ट में हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अलेया सेन का नाम भी शामिल है।
जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल की वेब सीरीज ट्रायल पीरियड का ट्रेलर दर्शकों बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कमेंट की बौछार आई है। जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘यह काफी दिलचस्प लग रहीÓ है वहीं एक अन्य ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘यह बहुत प्याराÓ है। इस वेब सीरीज को आप 21 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
००