नारायणपुर-रायपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाना फिर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने लगाया गया आईईडी बरामद किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग में निकले सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुलपारा में आईईडी बरामद किया है। मौके से निकाले गए आईईडी करीब चार किलो का है। जानकारो की माने तो यदि यह ब्लॉस्ट होता तो काफी तबाही मच जाती। मगर इसके पूर्व ही जवानों ने इसे बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है।
जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। जवानों ने आईईडी ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। थाना के डीआरजी बस्तर फाइटर और सीएएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं। नक्सलियों ने पहले ही पर्चा फेंककर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
डीके-
000