भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ललित चंद्राकर का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। प्रत्याशी ललित चंद्राकर अपने समर्थकों के साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी, पाऊवारा सहित विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर रहे हैं। शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।
तत्पपश्चात मतदाताओं से मिल कर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं और समस्याओं को दूर करने के लिए मौका मांग रहे हैं। श्री चंद्राकर ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह ग्रामीणों से कर रहे है ।
इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने कहा कि वे लगातार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता भूपेश सरकार के कार्यो से त्रस्त हो चुकी है। इस बार परिवर्तन की यात्रा चल रही है। इस बार जनता भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेगी और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।