- आमापेण्ड्री, रूही, सावनी, खुड़मुड़ी, जमराव और घुघवा में किया सघन जनसंपर्क
भिलाई। छत्तीसगढ़ के सबसे हाईप्रोफाइल सीट कहे जाने वाले पाटन विधानसभा
पर देश दुनिया से लेकर प्रदेश तक सभी की नजरें टिकी हुई है। यहां पर चीर
प्रतिद्वंदी कका भूपेश और भतीजा एक दूसरे के फिर आमने सामने हैं। भाजपा
ने दुर्ग लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वाले सांसद
विजय बघेल पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल चुनाव में जन आशीर्वाद
यात्रा गुरुवार को उत्तर मण्डल के तर्रा से शुभारंभ किया। उन्होंने 17
नवंबर को होने वाले मतदान में कमल के छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से
विजयी बनाने मतदाताओं से अपील किया। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने तर्रा,
आमापेण्ड्री, रूही, सावनी, खुड़मुड़ी, झीट, कापसी, उपरा, महूदा, महूदा,
जमराव और आखिर में घुघवा सहित ग्रामों में लोगों से जन आशीर्वाद मांगा ।
विजय बघेल का साथ देने उनके धर्मपत्नी रजनी बघेल और साथ में उनकी
सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल भी मिलकर जनता का आशीर्वाद मांग रही है।
इस अवसर पर खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू लोकमणी चंद्राकर, प्रतीक्षा बघेल,
हर्षा चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, सुरेन्द्र साहू, नोखु सिंगौर, रवि
सिंगौर, मोहन साहू, उपकार चंद्राकर, जयंत कश्यप, पोषण वर्मा, टिकेन्द्र
वर्मा, प्रकाश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, रज्जू सोनी, रूपेंद्र राजू
साहू, थानेश्वर साहू, नरेंद्र चंद्राकर, कुणाल शर्मा, नारायण, गायत्री
साहू, रेवती सोनकर, राजेश चौहान, हितेश पटेल, घनश्याम चौहान, महेश्वर
पटेल, भानु सोनकर, दयानन्द सोनकर, कैलाश यादव, जनक साहू, दीपा साहू, दादू
साहू, रविकांत कौशिक, धर्मेंद्र कौशिक, श्यामसुंदर, विष्णु सहित ग्रामीण
जन उपस्थित थे।