Home » दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को जिताने सर्व उडिय़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद के नेतृत्व में किया गया जनसंपर्क अभियान… कमल छाप में वोट देने की अपील

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को जिताने सर्व उडिय़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद के नेतृत्व में किया गया जनसंपर्क अभियान… कमल छाप में वोट देने की अपील

by Bhupendra Sahu

भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 37 जोरातराई में प्रदेश मंत्री भाजपा एवं सर्व उडिय़ा समाज प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद ने जनसंपर्क किया गया और ललित चंद्राकर के पक्ष में कमल छाप में वोट देने की अपील किया गया। साथ ही आम लोगों से मुलाकात की व घर-घर भाजपा को जीताने के लिए बड़े बुजुर्गो महिलाओं व युवा मतदाताओं से आशिर्वाद लिया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हो रहे है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी को जनता का आपार जन समर्थन मिला व आश्वास्त किया कि छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के विकास के लिए कमल खिलाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने नेवई स्टेशन मरोदा मोहारी टंकी मरोदा इस्पातनगर भी आई पी नगर मैत्री नगर कृष्णा टाकीज रोड व रिसाली क्षेत्र मे सघन जन संपर्क किया।भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने जन सम्पर्क यात्रा की शुरुवात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली मंडल नेवई वार्ड 34,33,32 में परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा की पूजा करके जन संपर्क यात्रा प्रारम्भ किया। उन्होंने वार्ड नागरिकों से आशिर्वाद लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 17 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी की आत्मीयता, स्नेह, और आशीर्वाद से निश्चित ही हम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का परचम लहराएंगे।

अबकी बार ग्राम वासियों की मिला आशिर्वाद व स्नेह को भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने सम्मान पूर्वक ग्रहण करते हुए कहा कि काँग्रेस ने पाँच वर्षों की शासन काल में दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया है। उनके कृत्यों को यहाँ की जनता, जान चुकी है, अब और बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि सच्चे जन सेवक बनकर आपका सुख-दुख में सहभागी रहूंगा, व विकास के प्रति जागरूक होकर काम करूंगा।

जिसमें हरिश नायक पार्षद गांधी बाग, बबलू चौधरी, हरीश नायक,राजकुमार वर्मा,झाड़ू साहू,गंगाराम सेन,पांडू कुमार,टीका सोना,श्याम अहिरवार,गिरी महानंद, सने कुमार, सनी कुमार, मंटू नायक, यशवंत साहू,शिवा गुप्ता, उमेश गुप्ता, जितेंद्र साहू, गोपाल सोना रघु सिका, परसूनायक, विष्णुसिका, गगन बाग, नवीन, उगेश्वर सिका,परमेश्वर हरपाल, गणेश यादव,गोविंद यादव, सूरज,यादव, शिव कुमार,प्रसन्न, रमेश यादव, मुकुंद ,पप्पू यादव, प्रदीप साहू, ईश्वर्यदाव, रिंकू यादव, दशिला यादव, ममता यादव, प्रभावती यादव, लक्ष्मी यादव, मेनुका यादव, अन्नू यादव, दशीला, सुनीता बंछोर, शुस्मा यादव,गोपी तांडी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More