रायपुर,। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज कांग्रेस कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में वोट काउंटिंग को लेकर चर्चा होनी है।
कांग्रेस कोर कमेटी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, इसे ध्यान में रखते हुए यह बैठक आहूत की गई है।
बैठक में सीएम भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत आदि शामिल होंगे। इधर सीएम भूपेश बघेल भी हाल ही में दिल्ली दौरे से लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है।