नई दिल्ली । केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी ने दक्षिणी दिल्ली के चाणक्यपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। श्रीमती लेखी ने अपने संबोधन में वर्तमान प्रशासन में सुशासन की भूमिका पर जोर देते हुए इस बात को रेखांकित किया कि सरकार ऐसे अभियानों के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रशासन सीधे जरूरतमंदों के दरवाजे तक पहुंचे।
श्रीमती लेखी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वर्तमान सरकार ने अतीत के गुमनाम नायकों को सामने लाकर देश की संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज की गुप्तचर इकाई की प्रमुख नीरा आर्य को याद किया। स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देते हुए श्रीमती लेखी ने कहा, “हमें उन सभी को याद रखना होगा जिन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लिया। उनके नाम पर सड़कों, स्थानों आदि के नामकरण के माध्यम से उन्हें हमारी स्मृतियों में संजोया जाना चाहिए। उन्हें भूलाया नहीं जाना चाहिए।