नई दिल्ली भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई उड़ाए सेवाएं शुरू करने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करेगा। दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के परिवार की ओर से समर्थित एयरलाइन ने पहले 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। यह सौदा हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया इवेंट्स के दौरान की गई है।