Home » ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: शमर जोसेफ ने दूसरी बार झटका 5 विकेट हॉल

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: शमर जोसेफ ने दूसरी बार झटका 5 विकेट हॉल

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने गाबा में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके।यह उनके करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही कंगारू टीम 216 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 8 रन से मैच हार गई।
शमर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अब तक 11.5 ओवर गेंदबाजी की है और 68 रन देकर 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।उन्होंने कैमरून ग्रीन (42), ट्रेविस हेड (0), मिचेल मार्श (10), एलेक्स कैरी (2) मिचेल स्टार्क (21), पैट कमिंस (2) जोश हेजलवुड (0) को पवेलियन की राह दिखाई।शमर ने मैच में बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और कंगारू बल्लेबाजों परेशानी में रखा। उनकी रफ्तार और बाउंसर के आगे बल्लेबाज काफी असहज नजर आए।
जोसेफ ने यह घातक गेंदबाजी शनिवार को चोटिल होने के बाद की है। दरअसल, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद से शमर का अंगूठा चोटिल हो गया था।उसके बाद वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। रात में मेडिकल टीम ने उनका उपचार किया और वह गेंदबाजी के लिए उतर आए।उन्होंने चोटिल अंगूठे से घातक गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को आउट कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
शमर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ही अपना डेब्यू किया था। उसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे।वह अब तक 2 टेस्ट की 4 पारियों में 17.30 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 13 विकेट चटका चुके हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं और यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।इसी तरह वह अब तक 4 पारियों में महज 54 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
शमर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एडिलेट में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में भी 5 विकेट झटकने के कारनामा किया था।उस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया था।वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले टायरेल जॉनसन के बाद वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। अब दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 7 विकेट लेने का कारनामा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुयाना के एक छोटे से गांव बाराकारा के रहने वाले जोसेफ ने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 18 महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी।गुयाना के एक क्रिकेटर, जो उनके पड़ोसी थे, उन्होंने जोसेफ को एक गेंदबाजी कैंप में भेजा। वहां उन्हें महान खिलाड़ी कर्टली एम्ब्रोस ने देखा।दिलचस्प बात यह है कि जोसेफ ने उस कैंप में जाने से पहले केवल टेप गेंदों से क्रिकेट खेला था।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More