गुवाहाटी । असम के कैबिनेट मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने कहा कि विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पेश करने को लेकर कैबिनेट की बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कैबिनेट की बैठक में कई चीजों पर चर्चा हुई। कुछ ऐसे मामले सामने आए, जो बैठक की एजेंडा सूची में नहीं थे। लेकिन राज्य में यूसीसी पर विधेयक लाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
मल्लबरुआ ने कहा, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यूसीसी और बहुविवाह पर प्रतिबंध के बारेेमें अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है। बहुविवाह प्रतिबंध से संबंधित एक विधेयक जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा।
00