नईदिल्ली। इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ अविश्वनीय गेंदबाजी की।उन्होंने बड़ौदा की दूसरी पारी के दौरान लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं।उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने पारी और 52 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खेजरोलिया ने बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाश्वत रावत (105) को बोल्ड कर दिया।इसके बाद उन्होंने अगली 3 गेंदों पर क्रमश: महेश पिठिया (0), भार्गव भट्ट और आकाश सिंह (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 13.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देते हुए कुल 5 विकेट लिए।यह पहला मौका है, जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है।
खेजरोलिया अब रणजी ट्रॉफी में लगातार 4 विकेट (डबल हैट्रिक) लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस सैनी और एम मुदाशिर उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं।
००