Home » न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 फरवरी से खेला जाना है।सीरीज में कीवी टीम 1-0 से की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में नील ब्रांड की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। ब्रांड ने इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था।ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बाते जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान ब्रांड समेत 7 अनकैप्ड खिलाडिय़ों को सीरीज में जगह दी गई है।पहले टेस्ट में टीम काफी कमजोर नजर आई थी। हालांकि, डेविड बेडिंगम की बल्लेबाजी शानदार रही थी और वह दूसरे टेस्ट में भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।संभावित एकादश: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, जुबैर हमजा, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंगम, खाया जोंडो, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), डेन पीड्ट, डुआन ओलिवियर, त्शेपो मोरेकी और डेन पैटरसन।
न्यूजीलैंड पूरी ताकत के साथ इस मुकाबले में उतरना चाहेगी। टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था।रचिन रविंद्र भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया था। ऐसे में कीवी टीम इस मुकाबले में भी बेहतर करना चाहेगी।संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी (कप्तान) और मैट हेनरी।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 48 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम को सिर्फ 6 मैच में जीत मिली है, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं।दोनों टीम के बीच 16 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और सिर्फ 3 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली है।
रविंद्र के बल्ले से पिछले टेस्ट मैच में 252 रन निकले थे। विलियमसन ने दोनों पारियों को मिलाकर 227 रन बनाए थे।दक्षिण अफ्रीका के लिए बेडिंगम ने 119 रन बनाए थे। पीटरसन ने पिछले 5 मैच में 182 रन बनाए हैं।ब्रांड ने पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे। जैमीसन के खाते में 6 विकेट और सेंटनर ने भी 6 विकेट झटके थे। हेनरी ने पिछले 5 मैच में 23 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल।बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स और डेविड बेडिंगम।ऑलराउंडसर्: मिचेल सेंटनर, रचिन रविंद्र (उपकप्तान) और नील ब्रांड ।गेंदबाज: टिम साउथी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और डुआन ओलिवियर।दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 13 फरवरी (मंगलवार) से हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से अमेजन प्राइम टीवी पर लाइव देखा जा सकता है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More