नईदिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. वायरल वीडियो में नजर आए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. बता दें कि अनिल महीस पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के वोट जानबूझकर निरस्त किए. जिससे मेयर चुनाव में उनका उम्मीदवार हार गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिसकी आज सुनवाई हो रही है.
बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस ने धांधली का आरोप तब लगाया, जब चुनाव अधिकारी अनिल मसीह का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह बैलेट पेपर पर पैन से निशान बनाते हुए देखे गए. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रबूड़ चुनाव अधिकारी पर भड़क गए थे.
सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुनवाई से पहले ही मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में अगर अब चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होगा तो बीजेपी की जीन निश्चित मानी जा रही है.
००