नईदिल्ली। एडटेक प्रमुख थिंक एंड लर्न, जो कि बायजू के तहत संचालन करने वाली कंपनी को अपने चल रहे राइट्स इश्यू के लिए निवेशकों से 30 करोड़ डॉलर की कमिटमेंट मिली है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि थिंक एंड लर्न ने 22-25 करोड़ अमेरिकी डॉलर उद्यम मूल्यांकन पर 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए जनवरी में राइट्स इश्यू जारी किया था। यह फरवरी के अंत तक बंद हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया, अभी तक बायजू को राइट्स इश्यू से करीब 30 करोड़ डॉलर की कुल कमिटमेंट प्राप्त हुई है। इसके अलावा, कुछ निवेशकों ने राइट्स इश्यू का साइज बढ़ाने का भी सुझाव दिया है, लेकिन कंपनी के लिए प्राथमिकता मौजूदा इश्यू को सफलतापूर्वक बंद करना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राइट्स इश्यू में भागीदारी के लिए कंपनी नाराज निवेशकों से भी बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में ऐसा भी गया है कि राइट्स इश्यू में भागीदारी के लिए नाराज निवेशकों से भी बातचीत चल रही है। बायजू को उम्मीद है कि नाराज निवेशक भी निवेश करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत कम हो जाएगी।
एक सूत्र के अनुसार, पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कंपनी के बोर्ड में दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के अपॉइंटमेंट की पेशकश की गई है। लेकिन यह नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2023 के नतीजे जारी होने के बाद ही होगी।
बायजू को उम्मीद है कि इस तिमाही में वित्त वर्ष 2023 का वित्तीय परिणाम आ जाएगा। इसके बाद ही बायजू अपने बोर्ड में दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की नियुक्ति पर विचार करेगा। कंपनी से नाराज निवेशकों ने 23 फरवरी को ईजीएम (असाधारण आम बैठक) बुलाई है।
००