नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर अगले पांच वर्षों के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है। उक्त जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर दी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ‘आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार ने जमात-ए-इस्लाम पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया हैÓ।
केंद्र की तरफ से जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की वजह यह थी कि साल 2019 में प्रतिबंधित होने के बावजूद संगठन ने चोरी-छुपे अपनी गतिविधियां जारी रखीं और कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों की मदद की। इसके अलावा, पिछले 5 सालों में जमात-ए-इस्लामी ने ‘अल हुदाÓ नाम के ट्रस्ट बनाकर आतंकियों की फंडिंग में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में भी संगठन ने अपनी फंडिंग की गतिविधियां बढ़ाई और राजौरी को इसने अपना मुख्य केंद्र बना लिया।
00