0-कांग्रेस ने 46 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा
रायपुर,। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव-2024 के शेष सीटों पर आज अपने उम्मीदवार तय कर दिया है। कांग्रेस चुनाव समिति से जारी इस सूची में बस्तर सीट से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अपना प्रत्याशी बनाया है। लंबे समय से बस्तर सीट को लेकर पेंच अटका हुआ था।
कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति से जारी सूची में 46 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट से कवासी लखमा का नाम फायनल हो गया है। इसी तरह कांग्रेस से जारी सूची में आसाम के 1, अंडमान निकोबार के 1, जम्मू-कश्मीर के 2, मध्यप्रदेश के 12, महाराष्ट्र के 4, मणीपुर के 2, मिजोरम के 1, राजस्थान के 3, तमिलनाडू के 6, उत्तरप्रदेश के 9, उत्तराखंड के 2 तथा पश्चिम बंगाल के 1 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
डीके-