Home » देवेन्द्र यादव बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी, समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी

देवेन्द्र यादव बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी, समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी

by Bhupendra Sahu

 

भिलाई। लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर भिलाई के विधायक बने देवेन्द्र यादव को अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी ने बिलासापुर लोकसभा क्षेत्र से टिकिट देकर एक बार और सबको चौका दिया है। पहली बार में ही चुनाव जीतकर भिलाई का महापौर बने और उसके बाद लगातार दो बार विधायक बनकर अब तक अजेय रहे देवेन्द्र यादव को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर से टिकिट दिये जाने की जानकारी मिलते ही भिलाई महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी मेंबर्स लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, लालचंद वर्मा, साकेत चन्द्राकर एवं भिलाई की प्रथम महापौर रही सुश्री नीता लोधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अफरोज खान मामू, अजय शिववालीकर सहित तुरंत सैकडों कार्यकर्ता देवेन्द्र यादव को बधाई देने उनके सेक्टर 5 कार्यालय पहुंच गये। इस दौरान राधिका नगर के पार्षद आदित्य सिंह, शरद मिश्रा सहित देवेन्द्र के समर्थकों ने आधा घंटा तक जमकर फटाके फोडे और एक दूसरे को बधाई दी। ज्ञात हो कि मंगलवार को देर शाम कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सातवी

सूची जारी की जिसमें पांच लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की इसमें चार सीट छग की है। कांग्रेस ने जहां बिलासपुर से विधायक

देवेन्द्र यादव, सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ से डॉ. मेनका देवी सिंह, और कांकेर से बीरेश ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। अब बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक तोखन साहू से देवेन्द्र का सीधा मुकाबला है।

इस दौरान भिलाई विधायक एवं बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गये देवेन्द्र यादव ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जो विश्वास व्यक्त कर मुझे बिलासपुर से चुनाव लडने मुझे योग्य समझकर मुझे प्रत्याशी बनाया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का, हमारे नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होने और कांग्रेस पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा कि मैं बिलासपुर की धरती पर जाकर उनके लिए काम कर सकूं और बिलासपुर के सम्मानित हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का, वहां की बहुत ही सम्मानित जनता का, बिलासपुर के हजारो लाखों युवाओं का जिन युवाओं का आवाज व आगाज बनकर मुझे कांग्रेस पार्टी बिलासपुर भेज रही है। मैं निश्चित रूप से ये कहूंगा कि भिलाई मेरी जन्मभूमि है लेकिन अब बिलासपुर मेरी कर्मभूमि होगी और मैं पूरी इमानदारी से पूरी लगन से बिलासपुर की आम आवाज को आगे बढाने के लिए वहां के लोगों के जो विषय है उसको मजबूती से रखने के लिए और पिछले 36 साल से जो बिलासपुर के साथ एक ऐसा व्यवहार हो रहा है, जिसमें बिलासपुर का जिस तरीके से इन्फ्रास्ट्रचकर डेवलप होना चाहिए जिस तरीके से न्यायधानी हमारी बिलासपुर है,वहां के युवाओं के साथ वहां के हर वर्ग से साथ न्याय हो, इसका संकल्प के साथ बिलासपुर जाउंगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए देवेन्द्र ने कहा कि पार्टी में बहुत से लोगों को काम

करने का मौका मिलता है, और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जैसे युवा कार्यकर्ता को इनता योग्य समझा और मुझे बिलासपुर से चुनाव लडने का मौका मिला बिलासपुर जिसको न्यायधानी कहा जाता है, जहां पर आप देखेंगे जहां पर राजनीति जागृति हर वर्ग जाति के लोगों में है जहां पर सक्रिय भूमिका हमारे आदरणीय बी आर यादव को याद करते है जिन्होनें अपना पूरा जीवन बिलासपुर के डेवलपमेंट में बिलासपुर के लोगों को आगे बढाने में गुजार दिया ऐसे महान नेता की धरती पर मुझे भेजा जा रहा है ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More