नई दिल्ली शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 150 रुपये गिरकर 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह गिरावट वैश्विक बाजारों में सोने कीमतों में कमी के बीच आई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 700 रुपये गिरकर 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया, ‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’