Home » कांग्रेस के पांच वर्ष का कुशासन के बाद अब सुशासन का उदय हुआ : विष्णु देव साय

कांग्रेस के पांच वर्ष का कुशासन के बाद अब सुशासन का उदय हुआ : विष्णु देव साय

by Bhupendra Sahu

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा के ग्राम कोदवागोडान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार कर भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को बताया।

 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है जिनके सुख-दुःख और सुविधा की चिंता वो दिन रात करते हैं 18 घंटे अपने काम के प्रति समर्पित होकर 10 साल से सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मन्त्र के साथ देश के किसान,मजदूर,महिला का विकास करने वाले प्रधानमंत्री का चुनाव है। इसलिए 26 अप्रैल को हम सभी को संकल्प करना है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और पांच साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाले लबरा पार्टी को भागना है। आज भाजपा में जितना आदिवासी का मान-सम्मान है कांग्रेस में वो नहीं है। कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल बंधुआ मजदूर समझा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया, मुझे मुख्यमंत्री बनाया आदिवासी जनमन योजना के माध्यम से उन्हें सभी सुविधाओं, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहें हैं।

 

छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के विकासवादी नीति और मोदी की गारंटी के साथ हैं : अरुण साव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ये चुनाव उस गरीब के बेटे को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है जो आज ईमानदारी और मेहनत से देश की जनता की सेवा कर रहे है। गाँव गरीब किसान का सेवा कर रहें हैं ऐसे गरीब माँ के बेटे को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। आपने उनकी मेहनत को देखा और उसपर विश्वास जताया और आपके वोट से गरीब के घर में शौचालय बना है , अगर पंजा छाप में वोट दिए रहते तो क्या 5 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड ईलाज के लिए मिलता, 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में आ रहा है, 4 करोड़ पक्का आवास बना है, कोरोना संक्रमण में टीकाकरण का महाभियान चलाया गया और वो भी निशुल्क ये मोदी की नियत है क्योंकि वो गरीब माँ का बेटा है इसलिए वो सभी गरीबों की चिंता को अपना समझते हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से निशुल्क राशन मिल रहा है और आगे 5 साल भी मिलेगा, 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीदी, दो साल का बकाया, महतारी वंदन योजना का 1000 रूपया आज भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार में मिल रहा है। इसलिए एक बार फिर हम सबको नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

 

भाजपा एक दल नहीं, एक विचार है जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण है: भावना बोहरा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरतमंद परिवारों के लिए जो योजनाएं तैयार करते हैं, उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबके प्रयास को शामिल करते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना लाई है जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। इसके साथ ही किसानों के हित के लिए सुतियापाट नहर विस्ताकरीकरण, क्रांति जलाशय एवं पुल-पुलिया व सड़क निर्माण हेतु करोड़ों की सौगात डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पंडरिया विधानसभा को दी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज जिस प्रकार हमारे देश में भारत का गौरव प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हमने संकल्प किया था आज वह संकल्प सिद्धि तक पहुंचा है इसके श्रेय भारत के सभी रामभक्तों के संघर्ष और आशीर्वाद से हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने राम मंदिर बनते देखा, रामलला को उसमें विराजमान होते देखा और तो और स्वयं भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक देखा यह अनुभूती हम सभी देशवासियों के लिए कभी न मिटने वाली वह स्मरण शक्ति है जिसे हम अपने आने वाली पीढ़ियों को बताएँगे। उन्हें यह अनुभूती कराएँगे की भारत की सनातन संस्कृति में वह शक्ति है जिसे कोई भी डिगा नहीं सकता। हमारी आदिवासी संस्कृति,सभ्यता और उसके विकास के लिए आज मोदी की गारंटी और हमारे आदिवासी समाज से आने वाले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीन विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More