नई दिल्ली)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबलों की शुरुआत होने के साथ 20 जून को इस टूर्नामेंट की 2 सबसे धाकड़ टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें इंग्लिश टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए 47 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
सॉल्ट ने बटलर के साथ मिलकर दी अच्छी शुरुआत फिर मैच भी किया खत्म
इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर्स में 181 रनों का टारगेट दिया था। इसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जॉस बटलर और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। बटलर को 25 के निजी स्कोर पर रोस्टन चेज ने अपना शिकार बनाया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने नंबर 3 पर उतरे मोईन अली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 गेंदों में सिर्फ 13 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की टीम ने 84 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया।