नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में पीएम मोदी पीएम हाउस में गाय के बच्चे के साथ दिख रहे हैं। पीएम मोदी बड़े प्यार से गाय को दुलार रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने ‘दीपज्योति’ रखा है। पहले भी प्रधानमंत्री आवास से पीएम मोदी के गाय के साथ वीडियो और तस्वीर सामने आते रहे हैं। लेकिन इस गाय के बच्चे के साथ पीएम मोदी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।