नई दिल्ली । भारत में त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। आनलाइन शापिंग साइट्स लोगों को कई आफर दे रही है। इस बीच फ्लिपकार्ट को अपने प्रमोशनल डील के कारण यूजर्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है, जिसमें आईफोन 13 को सिर्फ 11 रुपये में बेचा जा रहा था। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपने ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्टÓ ऑफर के तहत रात 11 बजे आईफोन 13 को 11 रुपये में पेश किया था। जो खरीदार ‘अनबीटेबल प्राइजÓ पर आईफोन हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे, वे निराश और हताश हो गए, कुछ ने शिकायत की कि प्रोडक्ट ‘बेचा गयाÓ और ‘कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉकÓ। वहीं दूसरे ने कहा कि वे स्मार्टफोन को 11 रुपये में खरीदने में सफल रहे, लेकिन बाद में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा ऑर्डर रद्द कर दिया गया। जबकि अन्य ने दावा किया कि ऑर्डर करते समय तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा।
फ्लिपकार्ट ने दिया ये जवाब
फ्लिपकार्ट स्पोर्ट ने एक एक्स उपयोगकर्ता के जवाब में कहा, हम आपकी चिंता समझते हैं। सबसे पहले तीन ग्राहकों ने ही इस ऑफर का फायदा उठाया। लेकिन निराश न हों। आप अभी भी हमारे चल रहे द बिग बिलियन डेज़ के दौरान हर दिन रात 9 बजे और 11 बजे शानदार सौदे पा सकते हैं। आपका धन्यवाद।Ó
00
previous post